गोड़म छात्रावास प्रकरण: मारपीट करने वाले अधीक्षक को किया गया निलंबित
15 सितंबर 2025 दिन सोमवार को 2:00 बजे गोड़म बालक छात्रावास में अधीक्षक खगेश्वर यादव द्वारा शराब के नशे में छात्रों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया । 13 सितंबर को हुई इस घटना में एक छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा था, जिसे रसोइए की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया और उसकी जान बचाई जा सकी।