पटेरा: सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में पूज्य बड़े बाबा के आंगन में सिद्धों की आराधना, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
Patera, Damoh | Nov 4, 2025 प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में बड़े बाबा के आंगन में सिद्धों की आराधना के लिए सिद्ध चक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है आयोजन के तीसरे दिन आज मंगलवार को मधुर स्वर लहरियों के साथ भक्ति ने भावपूर्वक विधान में अर्घ समर्पित किए विधान पुण्यार्जक भक्तिपूर्वक सहभागिता दर्ज कर रहे,आज मंगलवार शाम 5 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए भक्तों ने बताया।