वरला: रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
Varla, Barwani | Nov 8, 2025 बीजासन घाट की घटना जहां बाइक सवार को रोंग साइड ए रही पिकअप वाहन ने तककर मार दी वहीं तककर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार हेतू सेंधवा के सिविल एसपताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।