चम्पावत: चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला डेंजर जोन बना यात्रियों के लिए सिरदर्द, दिनभर लग रहा है लंबा जाम
चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन स्वाला यात्रियों के लिए सर दर्द बनकर सामने आ रहा है। दिनभर समय पर लग रहे जाम से यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का एक हिस्सा लगातार धंसता जा रहा है और पहाड़ी से मालवा एवं पत्थर गिरने के कारण आवाजाही को रोकना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास जारी है।