बेगू काटुंदा मार्ग पर किए गए अवैध अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम के द्वारा हटवाया गया गुरुवार दोपहर तीन बजे मिली जानकारी। बेगू तहसीलदार गोपाल जीनगर ने जानकारी देते हुए बताया बेगू काटुंदा मार्ग पर पटवार हल्का काटुंदा में आराजी नंबर 1248,1249 रकबा 0.02,0.05 में किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते हुए जेसीबी की सहायता से राजस्व टीम ने अतिक्रमण हटाया।