सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर क्षेत्र में कोहरे का कहर, ठंड में बढ़ी गलन, 50 मीटर से कम रही दृश्यता, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री
सवाई माधोपुर। जिले में सर्दी ने अब अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार सुबह सवाई माधोपुर सहित आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई, वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कोहरे और ठंड के चलते सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग ठिठुरते नजर आए