पथरिया: होम लोन नहीं चुकाने पर शिक्षिका का घर कुर्क, बैंक और प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर लगाया ताला
Patharia, Damoh | Sep 26, 2025 पथरिया में एक शिक्षिका के घर को शुक्रवार शाम को एक निजी बैंक ने कोर्ट के आदेश पर सील कर दिया। शिक्षिका ने साल 2021 में लिया गया होम लोन नहीं चुकाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पथरिया के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाली मंजू लड़िया ने आधार अवधि फाइनेंस बैंक से वर्ष 2021 में ₹7.90 लाख का होम लोन लिया था। बैंक के जोनल कलेक्शन प्रभारी लोकेंद्र राठौर ने बताया