मंडी: प्रदेश के निचले क्षेत्रों में एचपी शिवा प्रोजेक्ट से बागवानी को मिल रहा बल, सरकार के प्रयास धरातल पर हो रहे फलीभूत
Mandi, Mandi | Oct 22, 2025 प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देते हुए प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान प्रदेश के उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई एवं मूल्यवर्द्धन (एचपी शिवा) परियोजना के माध्यम से करोड़ों रुपए व्यय करने का प्रावधान किया है। उद्यान विकास अधिकारी विपिन कुमार ने मंडी जिला मुख्यालय से बुधवार को जारी उनके एक बयान में यह जानकारी दोपहर एक बजे दी है।