रामगढ़: रामगढ़/पंचपहाड़ ने शंकरपुर को हराकर किंग ऑफ फिट कोरिया क्रिकेट टूर्नामेंट जीता
Ramgarh, Dumka | Oct 21, 2025 रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत पिंडारी मैदान में मंगलवार 4:00 पीएम को आयोजित एकदिवसीय किंग ऑफ फिट कोरिया क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच पहाड़ की टीम ने शंकरपुर को रोमांचक मुकाबले मे 10 रन से हराकर किताब अपने नाम किया पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच पहाड़ ने निर्धारित चार ओवर मे 65 रनों की चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया, सैकड़ो की संख्या मे मैच को देखने के लिए लोग मौजूद थे