थाना क्षेत्र अंतर्गत माल मंडरो पंचायत के ग्राम इंदर चक से एक तथा माल प्रतापपुर पंचायत के ताजो चक से एक,कुल दो अस्थाई वारंटी को ठाकुर गंगटी थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बुधवार को 10:00 बजे गोड्डा जेल भेज दिया गया। दोनों वारंटी काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिस पर न्यायालय द्वारा लाल वारंट और अस्थाई वारंट जारी किया गया था