सिरदला: प्रखण्ड में छूटे रैयतों के लिए 20 सितंबर को आदर्श इंटर विद्यालय में लगेगा विशेष राजस्व महा अभियान शिविर
Sirdala, Nawada | Sep 17, 2025 सिरदला अंचल में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक आयोजित राजस्व महा अभियान के तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों को प्रपत्र वितरण और आवेदन निष्पादन का कार्य किया गया। अंचल अधिकारी भोला ने जानकारी देते हुए कहा कि अब अभियान अपने अंतिम चरण में है। सूचना बुधवार को 3 बजे प्राप्त।