मूंडवा निर्भीक घूमने वाले गोवंशों को पकड़ा गया गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से शहर वासी इन निर्भीक घूमने वाले गोवंशों से परेशान थे इसी को लेकर के लोगों ने उपखंड अधिकारी के यहां भी ज्ञापन सौंपा इसके बाद नगर पालिका की टीम एवं गोवंशों को पकड़ने के लिए बुलाई गई टीम ने मिलकर के 50 गोवंशों को आज पकड़ा 31 वीर तेजा गौशाला 19 श्री कृष्ण गौशाला में भेजे गए