रतलाम: नवरात्रि पर्व को देखते हुए रतलाम पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान, जानिए पार्किंग कहां रहेगी
Ratlam, Ratlam | Sep 20, 2025 रतलाम दिनांक 22.09.2025 से 02.10.2025 को परम्परागत रुप से मनाया जाने वाला नव रात्री पर्व पर शहर मे अधीकतर स्थानो पर गरबा प्रोग्राम संचालीत होगा जिसमे शहर मे यातायात को लेकर भारी वाहन शहर मे आने से यातायात की समस्या होगी जिसको लेकर थाना यातायात द्वारा आने- जाने वाले भारी वाहनों को सरल एवं सुगम यातायात व्यवस्था प्रदाय करने एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए...