बोधगया में विदेशी पर्यटक भी अब सुरक्षित नहीं है।बोधगया थाना पुलिस की सक्रियता पर कई सवाल खड़ा करता हैं।थाईलैंड से आई विदेशी महिला बोधगया बाजार में शॉपिंग करने गई थी।इसी दौरान अज्ञात उचक्कों ने पर्स से 20 हजार थाई बाट,10 हजार रुपए भारतीय मुद्रा,ड्राइविंग लाइसेंस और 2 क्रेडिट कार्ड निकालकर फरार हो गया।दुकान के बाद लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है।