अमर पूरा मे घर पर 1 Nov 025 को करंट लगने से चार वर्षीय बच्चे कि मौत हो गई,थाना प्रभारी ने मंगलवार सुबह ग्यारह बजे जानकारी देते हुए बताया आयुष पिता कमलेश निवासी अमरपुरा कला को घर पर करंट लगने पर परिजन सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुचे जहाँ बालक ईलाजरत था सोमवार जिसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा बनाया और मर्ग क़ायम कर प्रकरण दर्ज किया।