बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाड़ाडही थाना परपोडी में अवैध शराब गांजा बिक्री की शिकायत को लेकर ग्राम गाड़ाडीह के सैकड़ो ग्रामीणों ने बेमेतरा जिलाधीश प्रतिष्ठा ममगाई से शिकायत की हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम गाड़ाडीह में अवैध शराब और गांजा के कारोबार से ग्रामीणों की जिंदगी दुबर हो गई है।