छपरा पुलिस ने 24 घंटा के विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न जगहों से 18 वारंटी आठ शराब कारोबारी सहित 63 अभियुक्त को विभिन्न कांड में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि वारंट शराब सेवन शराब कारोबार हत्या प्रयास हत्या अपहरण जुआ अधिनियम ल एससी एसटी एक्ट खनन इत्यादि में अभियुक्त गिरफ्तार है.