नरवर नगर मे इस समय सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम कुछ सस्ते चल रहे हैं। करीब 15 दिन पहले जिन सब्जियों के दाम ज्यादा थे, वे अब 15 से 20 रुपए तक कम हो गए हैं। सर्दी के मौसम में सब्जियों की लोकल सब्जियों की आवक बढ़ने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। फिलहाल बाजार में मिर्ची 40 रूपये, आलू 07 रूपये,गाजर 10 रूपये,गोभी 10 रूपये,बैगन 15 रूपये,पलक 10 रूपये,मूली 5 रूपये