कसडोल: कोट में संचालित आशु स्टोन क्रेशर मामले में विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को निराकरण के लिए लिखा पत्र
आशु स्टोन क्रेशर चक्काजाम मामला अब राजनीतिक तुल पकड़ने लगा है। कसडोल विधायक संदीप साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है पत्र में विधायक संदीप साहू ने ग्राम कोट (क) विकासखंड कसडोल में संचालित आशु स्टोन क्रेशर से संबंधित ग्रामीणों के समस्या का निराकरण करने को लेकर पत्र लिखा है दरअसल बीते 10 सितम्बर को कोट गांव के ग्रामीणों ने आशु स्टोन क्रेशर खदान