मुसाबनी: विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट मेले को लेकर सोना देवी यूनिवर्सिटी की सीएफओ पल्ल्व्वी सिंह ने रखी अपनी बात
मुसाबनी के संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कुल में बच्चों के द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट मेले में बतुर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी की सीएफओ पल्ल्व्वी सिंह मुसाबनी पहुंची , इस दौरान सोना देवी यूनिवर्सिटी की सीएफओ पल्ल्व्वी सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा की संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कुलऔर सोना देवी यूनिवर्सिट दोनों एक साथ मिलकर क्षेत्र में काम करेंगे।