रायपुर: रायपुर में भाजपा मण्डल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने पर हुई चर्चा
रायपुर कस्बे के बरड़ी के बालाजी पर मंगलवार को दोपहर तीन (3:00) बजे रायपुर भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतापसिंह झाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक संजय वर्मा मुख्य अतिथि रहे। बैठक में संजय वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को सेवा पखवाड़े रूप में मनाना है।