तिंवरी: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने किसान को डांटा, गुटखा खाते देख नाराज हुए, तिंवरी सहित क्षेत्र में वीडियो हो रहा वायरल
जोधपुर में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बीते दिनों शूटिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो सड़क किनारे एक मिर्ची किसान को गुटखा नहीं खाने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं।सूद वीडियो में लोगों से अपील भी करते हैं कि ये मेरा भाई है, मैं इससे मिर्ची खरीदता हूं, आप सभी इससे मिर्ची खरीदें।शुक्रवार शाम 5 बजे मिली जानकारी कि वायरल विडियो है।