नोआमुंडी: महुदी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण शिविर, 82 लाभार्थियों का हुआ आकलन
"महुदी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण शिविर, 82 लाभार्थियों का आकलन" 11 नवंबर मंगलवार को 11 बजे से नोवामुंडी प्रखण्ड के महुदी पंचायत भवन में टाटा स्टील फाउंडेशन के सबल पहल और PMDK के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण आकलन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 82 वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उनकी शारीरिक स्थिति और जरूरतों के अनुसार वॉकर्स,