निहरी: भनबाड के पास बीच सड़क पर बंद हुई एचआरटीसी बस, यात्रियों को पैदल जाना पड़ा, 8 घंटे बाद यातायात हुआ बहाल
Nihri, Mandi | Oct 13, 2025 बोबर से वाया भनबाड सुंदरनगर रूट पर चलने वाली hrtc सुंदरनगर की बस सोमवार सुबह अचानक भनबाड के पास बीच सड़क पर बंद हो गई और 8 घंटे बाद सड़क पर यातायात बहाल हुआ। बस में सवार स्कूली बच्चों सहित अन्य यात्रियों को पैदल अथवा किराए पर टैक्सी कर सुंदरनगर की ओर जाना पड़ा,हर तीसरे दिन बस खराब होती है स्थानीय निवासी व समाजसेवी परस राम ने सोमवार दोपहर 3 बजे यह जानकारी दी।