बमोरी: बागेरी खाद गोदाम पर आदिवासी महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने खाद वितरण केंद्र पर लगाया शिविर
Bamori, Guna | Nov 29, 2025 बागेरी खाद वितरण केंद्र पर शनिवार 12:बजे स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं की जांच के लिए एक शिविर लगाया जिसमें महिलाओं के बीपी शुगर आदि की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया बीएमओ लक्ष्मी कुमार c.h.o सीमा खटीक आशा कार्यकर्ता आशा मीना mtes नटवर ओझ आदि ने शिविर में भाग लेकर महिलाओं की बीपी शुगर दवाइयां वितरण की है|