रोहतक: रोहतक-झज्जर में तारकोल फैक्टरी में आग, 5 मजदूर झुलसे, डराना गांव के पास स्थित फैक्टरी, पीजीआई में भर्ती
Rohtak, Rohtak | Sep 22, 2025 झज्जर के डराना गांव के पास तारकोल फैक्ट्री में आग लगने से पांच मजदूर बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें गंभीर अवस्था में पीजीआई में भर्ती करवाया गया है जानकारी के अनुसार डराना गांव के पास तारकोल की जलनिधि नाम की फैक्ट्री है जिसमें सिलेंडर फटने से आग लग गई और बेरी के रहने वाले 30 वर्षीय अरुण 42 वर्षीय दीपक 25 वर्षीय सचिन 25 व सुधीर व 32 साल के संदीप झुलस गए।