सपोटरा: हाडौती बगीदा सड़क मार्ग पर बोलरो कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार भाई-बहन गंभीर घायल, पुलिस ने दोनों वाहन किए ज़ब्त
सपोटरा खंड क्षेत्र के हाडौती बगीदा सडक मार्ग पर 22 अक्टूबर बुधवार को शाम 5.30 बजे के करीब सिमिर ग्राम पंचायत के नौगांव निवासी बाइक सवार दिलकुश सेन हाडोती से अपनी बहिन के साथ गाँव जाने के तहत बोलेरो कार ने पीछे से बाइक को भीषण टक्कर मारने से बाइक सवार भाई बहिन गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण व पुलिस ने घायलों को सपोटरा अस्पताल भर्ती कराया।