कानपुर रीजेंसी हॉस्पिटल ने बेहद जटिल और जानलेवा कार्डियक व वैस्कुलर मामलों का सफल इलाज कर मेडिकल क्षेत्र में शनिवार 12 बजे एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग की टीम ने समय पर सटीक निदान, सही निर्णय और उच्च स्तरीय सर्जिकल विशेषज्ञता के बल पर कई नाजुक मरीजों की जान बचाई।