रेउसा कस्बे में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ। वायरल वीडियो में बैंक का कैशियर कथित तौर पर एक युवक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता दिखाई दे रहा है। आरोप है कि युवक अपनी मां के साथ बैंक आया था, जहां कैशियर द्वारा उसके साथ गाली-गलौज व अपमानजनक व्यवहार किया गया।