नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में अराजकता फैलाने पर युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने शांति भंग में की कार्रवाई
मल्लीताल क्षेत्र में अराजकता फैलाना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है। बता दें मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में एक युवक लोगों से लगातार अभद्रता कर रहा था। समीपवर्ती रेस्टोरेंट संचालकों की ओर से उसको टोका तो वह उनसे भी अभद्रता में उतर आया। पुलिस से शिकायत करने पर युवक मौके से फरार हो गया।