झंडूता: झंडूता थाना क्षेत्र के फगोग गांव के 21 वर्षीय साहिल की दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी पोरफाइरिया से हुई मौत
झंडूता थाना क्षेत्र के फगोग गाँव के 21 वर्षीय साहिल की दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी पोरफाइरिया से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। तीन वर्ष पहले इसी बीमारी से उसकी बहन प्रीति की भी मृत्यु हो चुकी थी। दोनों बच्चों के असमय निधन से माता–पिता प्रदीप कुमार और सीमा पूरी तरह सदमे में हैं। साहिल पिछले तीन वर्षों से बीमारी से जूझ रहा था।