सिवनी: आदेगांव में परिवार कर रहा था छत पर पूजा, घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
Seoni, Seoni | Nov 2, 2025 जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र में देश रात मकान में भीषण आग लग गई आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है. छत पर परिवार त्यौहार मना रहा था और नीचे घर में आग लग गई. जानकारी के अनुसार प्रेम नगर स्थित राजेश सोनी के मकान में यह भीषण आग लगी है फिलहाल ग्रामीणों की मदद से रात में ही आग पर काबू पा लिया गया.