आर्मी में जाना अधिकतर युवाओं का सपना होता है आर्मी न केवल एक सरकारी नौकरी है बल्कि वह देश सेवा और भारत माता की सेवा करने का एक माध्यम है अधिकतर युवा प्रतिदिन कड़ी मेहनत कर आर्मी में जाने की तैयारी करते हैं इसी उपलक्ष्य में मुंदेरा के दो युवा योगेश साहू और मेहुल यादव कड़ी मेहनत कर आर्मी के अग्निवीर में उनका चयन हुआ है घर आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।