बिसौली: धर्मपुर गांव के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मारकर किया फरार, बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Bisauli, Budaun | Oct 20, 2025 लेखराज पुत्र हप्पू निवासी केसरपुर पलथा थाना सिरोली जनपद बरेली अपनी बेटी को बुलाकर नौली हरनाथपुर गांव से अपने गांव जा रहे थे। तभी सोमवार को 2 बजे करीब धर्मपुर गांव के पास पहुंचते ही बाइक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। वहीं बाइक सवार लेखराज गंभीर रूप से घायल हो गए।