पहुरी निवासी ग्रामीणों की 150 वर्ष पूर्व कब्जाई जमीन पर विपक्ष द्वारा दबंगई से किया जा रहा कब्जा, DM से शिकायत
Raebareli, Raebareli | Sep 16, 2025
लालगंज तहसील क्षेत्र में,थाना सरेनी के पहुरी गांव के रहने वाले,पीड़ित परिवारों ने मंगलवार को,डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि,करीब डेढ़ सौ बीघा वर्षो से जिस जमीन पर वह काबिज है।उसे जमीन पर दबंगई के बल पर विपक्षियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है।और निर्माण किया जा रहा है।जिसको रोकने की मांग की गई तो,विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली।