मनासा: मनासा से भादवा माता तक भव्य सातवीं चुनरी यात्रा का आयोजन, बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए
Manasa, Neemuch | Sep 28, 2025 जय माताजी गरबा उत्सव समिति मनासा के तत्वावधान में रविवार को सातवीं चुनरी यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा भील गली से प्रारंभ होकर उत्साह और श्रद्धा के साथ उषा गंज कॉलोनी, नारसिंह माता मंदिर, सदर बाजार, गांधी चौक, सब्जी मंडी, बस स्टैंड होते हुए भादवा माताजी मंदिर तक पहुँची। ढोल-ढमाकों, भक्ति गीतों और माताजी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।