कानपुर: सीएसए परिसर में बने ऐतिहासिक तालाब को सीडीओ के अथक प्रयास से 188 साल बाद मिल रहा है नया जीवन
सीएसए परिसर में बने ऐतिहासिक तालाब को सीडीओ दीक्षा जैन के अथक प्रयास से 188 साल बाद नया जीवन मिलने जा रहा है।सीडीओ दीक्षा जैन ने गुरुवार दोपहर 2:30 बजे बताया इस तालाब का निर्माण 1837 में पड़े भयंकर अकाल के दौरान कराया गया था जिसका निर्माण भारतीय कैदियों के परिश्रम से हुआ था।