कायमगंज: गांव मानिकपुर नहर के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा, तीन यात्री हुए घायल, ग्रामीणों ने यात्रियों को टेंपो से बाहर निकाला
थाना कम्पिल के गांव मानिकपुर नहर के पास मंगलवार दोपहर 2 बजे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।टेंपो में सवार 3 यात्री घायल हो गए।आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और टेंपो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। यात्री राजाराम ने बताया कि वह हरियलपुर से रुदायन स्टेशन जा रहा था। टेंपो चालक शराब के नशे में टेंपो चला रहा था। गनीमत रही की किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।