छतरपुर: छतरपुर के सडमा में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, 2 साल की बच्ची की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल
छतरपुर के सड़मा में गलत दिशा से आ रही ईंट लोड ट्रैक्टर जेएच 03 एएफ 8160 ने सामने से आ रही बाइक जेएच 03 एजी 4283 को धक्का मारते हुए उस पर सवार दंपति को कुचल दिया जिससे बाइक सवार चिरु पंचायत के पटखाही निवासी अब्दुल्लाह अंसारी उम्र 33 वर्ष उनकी पत्नी खुशनाज खातून गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनकी चार वर्षीय बच्ची रौशनी परवीन की मौत हो गई।