छबड़ा: उपखंड अधिकारी छबड़ा ने सेवा शिविरों का किया निरीक्षण, CHC मोतीपुरा पर तीनों चिकित्सा अधिकारी नदारद मिले
Chhabra, Baran | Sep 20, 2025 छबड़ा उलझंड अधिकारी रामसिंह गुर्जर ने शनिवार को राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर के तहत गोड़िया मेंहर तीतरखेड़ी पंचायत में लग रहे शिविरो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ,इसी दौरान उपखंड अधिकारी ने मोतीपुरा chc पर जाकर ओचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहा लगे तीन चिकित्सक अधिकारी ड्यूटी पर नदारद मिले,तीनों चिकित्सकों प