जांजगीर: जेल निरीक्षण समिति ने जिला जेल खोखरा का किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा जेल निरीक्षण समिति द्वारा जेलों में निरूद्ध बच्चों के सत्यापन के लिए जिला जेल खोखरा का निरीक्षण किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई गजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि सभी बैरकों में समस्त बंदियों से उम्र संबंधी जानकारी लिये गये। जहां विधि के उल्लंघन करने वाले किशोर नही पाये गये। कुछ बंदियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके निवास स्थान में बच्चों।