इस्लामनगर अलीगंज: अलीगंज समेत जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्यौहार, बच्चों ने जमकर की आतिशबाजी
ई. अलीगंज प्रखंड समेत जिलेभर में सोमवार को दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। घरों, गलियों और मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों व दीपों से सजाया गया। शाम होते ही बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की और आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। इस दौरान बच्चों ने 10 बजे रात तक जमकर आतिशबाजी की।