भुसावर: ग्राम पंचायत मोलोनी, गागरौली, रहीमगढ़, सिरस में विकास रथ पहुँचा, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया गया अवगत
बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोलोनी, गागरौली ,रहीमगढ़ , सिरस में विकास रथ पहुँचा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में दो साल बेमिसाल सफलतम होने पर विकास रथ के द्वारा गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अवगत कराया और आगामी बजट के सुझाव मांगे गए। ग्रामीणों द्वारा विकास रथ का विधि