लावालौंग: गुजरात के गांधीधाम से पेलतौल गांव लौट रहा युवक 12 दिनों से लापता, परिजन परेशान
गुजरात के गांधीधाम से मजदूरी कर वापस राजपुर थाना क्षेत्र के पेलतौल गांव स्थित अपने घर वापस आने के लिए निकला युवक पिछले 12 दिनों से लापता है। युवक गांव के 47 वर्षीय सहदेव भुईयां है। उसके लापता होने से परिवार के लोग काफी परेशान है। मामले को लेकर परिजनों ने मंगलवार को शाम 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वह गुजरात के गांधीधाम में मजदूरी करने के लिए गया हुआ थ