मिर्ज़ापुर: तरकापुर क़ुरैश नगर निवासी आरोपी पर बहन पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप, भाई का आया बयान
बहन के ऊपर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर कुरैश नगर निवासी आरोपी। गणेशगंज में घर में घुसकर युवती के गले और हाथ की नस पर ब्लेड से प्रहार करने के मामले में युवती के भाई का बयान आया है। भाई ने बताया कि उसकी बहन को आरोपी पिछले 15 से 20 दिनों से लगातार परेशान कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।