बांधवगढ़: विकटगंज निवासी 27 वर्षीय महिला लापता, कोतवाली में मर्ग दर्ज
उमरिया नगर पालिका छेत्र अंतर्गत विकटगंज निवासी नेहा बैगा पति अजय बैगा उम्र 27 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चली गयी है घरवालों ने आस पास रिस्तेदार में काफी तलास किये परन्तु जब कहीं पता नहीं चला तो सीमा बैगा ने कोतवाली थाने में गुम इंसान की सूचना दी है जिसपर कोतवाली थाने में अपराध क्र 134/25 पर मामला दर्ज किया गया है मामले की विवेचना कोतवाली थाने से आदर्श सिंह