बिजौलिया: खनिज क्षेत्र होते हुए भी जर्जर सड़कें, प्रशासन बेपरवाह, लक्ष्मी निवास, जोलास, माजी साहब का खेड़ा व गोपालपुरा मार्ग बदहाल
बिजोलिया उपखंड क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। मालीपुरा चौराहे से छोटी बिजोलिया तक का मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं लक्ष्मी निवास, जोलास, माजी साहब का खेड़ा और गोपालपुरा को जोड़ने वाले मार्ग भी जर्जर स्थिति में हैं, जिससे क्षेत्रवासियों और वाहन चालकों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।