फार्मर रजिस्ट्री को लेकर बुधवार को अस्थावां प्रखंड के अस्थावां ,जीयर, कोनन्द,ओयाव,कोनन्द, मालती,गिलानी और सारे में कैम्प लगाकर किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के लिए लाभुकों का ई केवाईसी किया गया। उंक्त बातो की जानकारी बुधवार की शाम 4 बजे दी गई। बताया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई के वाई सी कराना जरूरी है जो