मुज़फ्फरनगर: बिलासपुर कट फिर बना डेथ पॉइंट, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रोंदा, सड़क पर फैले शरीर के टुकड़े
बिलासपुर कट पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मृतक की पहचान इरशाद पुत्र निशाद निवासी शेरनगर (मुस्सा) के रूप में हुई है। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अपनी अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।