कुलपहाड़: इफको मसूदपुरा केंद्र की खाद दुकान पनवाड़ी में संचालित, किसानों ने मनमानी के आरोप लगाए
इफको मसूदपुरा केंद्र की खाद की दुकान पनवाड़ी क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से संचालित होने का मामला सामने आया है। किसानों का आरोप है कि यह दुकान हरपालपुर रोड स्थित पाठकपुरा में चल रही है, जबकि खाद वितरण उसी स्थान से किया जाना चाहिए जहां केंद्र स्वीकृत है।स्थानीय किसानों ने बताया कि इस दुकान से खाद खरीदने के दौरान उनसे जबरन नैनो यूरिया की बोतल ली जा रही है।